Ad Code

Responsive Advertisement

शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 2

 


शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 1 , hindi shuddh evm ashuddh shad, शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस अभ्यास, हिंदी व्याकरण, हिंदी ग्रामर

26. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(अ) वह पेड़ जो कोने पर स्थित है, उसके फल मीठे हैं ।

(ब) थककर राम उसके घर में सो गया ।

(स) उसे बहुत प्यास लगी है ।

(द) वे प्रातः काल के समय आये ।

 

27. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

(अ) ताज महल का सौन्दर्य अनुपम है ।

(ब) अपराधी को रस्सी से बांधकर ले गये ।

(स) उसकी आवाज सुनायी पढ़ी ।

(द) सब लोग अपनी-अपनी राय दें ।

 

28. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

(अ) तुम किस गांव से आये हो ।

(ब) मुझे कानपुर जाना है ।

(स) तुम्हें पग-पग में कांटे मिलेंगे।

(द) बेफिजूल बोल रहे हो।

 

29. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

(अ) इस काम में देर होना स्वभाविक था ।

(ब) जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है ।

(स) राम और लक्ष्मण के जन्म अयोध्या में हुए थे ।

(द) तुमसे कोई काम नहीं हो सकता।

 

30. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) वह दण्ड देने योग्य है

(ब) वह दण्ड के योग्य है

(स) वह दण्ड लेने योग्य है

(द) वह दण्ड पाने योग्य है

 

31. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए

(अ) मेरे को घर जाना चाहिए

(ब) मैंने घर जाना चाहिए

(स) मुझे घर जाना चाहिए

(द) मुझको घर जाना चाहिए

 

32. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य चयन कीजिए -

(अ) चरखा कातना चाहिए

(ब) चरखे को कातना चाहिए

(स) चरखे से कातना चाहिए

(द) चरखा चलाना चाहिए

 

33. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) वह विलाप करके रोने लगा

(ब) वह विलपने लगा

(स) वह विप्लव करने लगा

(द) वह विलाप करने लगा

 

34. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

 

(अ) भारत में अनेकों जातियाँ हैं

(ब) भारत में अनेक जातियाँ हैं

(स) भारत में अनकों जाति है

(द) भारत में अनेक जाति है

 

35. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(अ) हेम नरेश को पुस्तक दिया

(ब) हेम नरेश की पुस्तक देगा

(स) हेम ने नरेश को पुस्तक दी

(द) हेम नरेश की पुस्तक दी

 

36. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(अ) उसे जाने दो, रोको मत

(ब) रोको मत, उसे जाने दो

(स) मत रोको, उसे जाने दो

(द) उसे जाने ही दो, रोको नहीं

 

37. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(अ) कल पाठ पढ़कर आइए

(ब) पाठ पढ़कर कल आइए

(स) पाठ पढ़कर आइए कल

(द) आइए कल पाठ पढ़कर

 

38. निम्न विकल्पों में से एक वाक्य सही है, सही वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) मोती सीपी में पलती है

(ब) मोति सीपि में पल्ती है

(स) मोती सीपी में पलता है

(द) मोती सीप में पलती है

 

39. निम्न में से एक वाक्य गलत है, गलत वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) तुम चलो मैंने आता हूँ

(ब) मैं केवल इतना चाहता हूँ

(स) शराब विष से भयंकर है

(द) वह स्वयं वहाँ जाना नहीं चाहता

 

40. निम्न विकल्पों में एक वाक्य सही है, सही वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) आपको आशीर्वाद की आवश्यकता है।

(ब) आपका आशीर्वाद अवश्यकीय है।

(स) आपके आशीर्वाद आवश्यक है ।

(द) आपका आशीर्वाद आवश्यक है ।

 

41. निम्न में से एक वाक्य गलत है, गलत वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) वह तुम्हारा कुत्ता है

( ब) युवावस्था उन्मत्त होती है

(स) दूध में कौन पड़ गया

(द) मैं रातभर जागता रहा

 

42. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) बिजली गरज रही है

(ब) बिजली चमक रही है

(स) रात का भोजन अच्छा था

(द) आपके दर्शक पर्याप्त होंगे

 

43. निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए -

(अ) हमें यह काम करना है

(ब) हमने यह काम करना है

(स) यह काम हमने करना है

(द) करना हमें यह काम है

 

44. निम्न में से शुद्ध वाक्य छटिए

(अ) लड़का ने पत्र लिखा

(ब) यह कविता कबीर ने लिखा है

(स) नीरज पत्र को लिखा

(द) माला पुस्तक पढ़ चुकी है

 

45. वाक्य के शुद्ध भाग का चयन कीजिए

(अ) उसने अपने

(ब) विवाह के उपलक्ष्य में

(स) दावत दी

(द) कोई त्रुटि नहीं

 

46. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए -

(अ) प्रायः ऐसा होता है

(ब) शरीर के कई अंग होते हैं

(स) मुझे पुस्तक दो

(द) हमारे से कोई काम नहीं होता

 

47. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए -

(अ) राम, लक्ष्मण और सीता वन को गई

(ब) राम, लक्ष्मण और सीता वन को गए

(स) राम वन गया

(द) राम और लक्ष्मण वन गए

 

48. निम्न विकल्पों में से एक वाक्य सही है। सही वाक्य का चयन कीजिए

(अ) वह सुंदर गुणों से युक्त है

 

(ब) वह खूबसूरत गुणों से युक्त है

(स) वह अच्छे गुणों से युक्त है

(द) इनमें से कोई नहीं

 

49. निम्न में से एक वाक्य गलत है, गलत वाक्य का चयन कीजिए ।

(अ) पढ़ना एक आवश्यक कार्य है

(ब) हत्यारे को मृत्युदण्ड मिला

(स) शब्द संकेत मात्र है

(द) शिवाजी से खूब धाक जमी


50. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए -

(अ) अब वह पौधा

(ब) बड़ा विशाल वृक्ष

(स) बन गया है

(द) कोई त्रुटि नहीं

 

उत्तर- (26) द (27) स (28) द (29) स (30) ब (31) स (32) द (33) द (34) ब (35) स (36) व (37) अ (38) स (39) अ (40) द (41) स (42) अ (43) अ (44) द (45) व (46)  (47) अ (48) (49) (50) ब 

Post a Comment

0 Comments