Ad Code

Responsive Advertisement

शुध्द एवं अशुद्ध शब्द सामान्य हिंदी अभ्यास सेट 1

  

1. कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

अ) विद्या सदैव साथ रहने वाला धन होता है ।

(ब) बालक के साथ बालिकाएँ भी दौड़ रही है ।

(स) बालिकाएँ और बालक एक साथ दौड़ रहे हैं।

(द) इस घर में एक स्त्री और एक पुरुष है।


2. कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

(अ) नन्हीं गौरेया को चोट लग गई थी ।

(ब) नैनीताल सिर्फ झीलों के लिए ही नहीं, अपनी इमारतों के लिए भी प्रसिद्ध है ।

(स) इस मांगलिक आयोजन में आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थी है ।

(द) उसके भीतर एक अनोखे उत्साह का संचार हो रहा था ।


3. कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

(अ) इस बात का उजागर तब हुआ जब पुलीस अपराधी को गिरफ्तार करने पहुँची ।

(ब) नेताजी का वह भाषण किसी को भी उत्तेजित नहीं कर सका ।

(स) हमारे घर की इज्जत ही हमारे लिए सब कुछ है।

(द) उसने सोचा कि शादी के बाद कुछ सुनहरे पल आएँगे ।


4.इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(अ) लड़की गाता है

(ब) लड़का गाता है।

(स) लड़कियां गाता है

(द) लड़कें गाता है

शुद्ध वर्तनी शब्द Test ,अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करके लिखिए, शुद्ध रूप लिखिए, शुद्ध अशुद्ध शब्द मराठी pdf, शब्द शुद्धि के उदाहरण ,शुद्ध हिंदी वाक्य, shuddh evm ashuddh shabd hindi practice, All exam important hindi, best hindi question, daily update material, Tet hindi important, Bihar tet hindi mcq


5.इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(अ) हम आपके घर कल जाएगा ।

(ब) हम आपके घर कल जाऊँगा ।

(स) हम आपके घर कल जाएँगे ।

(द) हम आपके घर कल चलेगा ।


6. इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?

(अ) वह आपकी श्रद्धा करता है।

(ब) वह आप पर श्रद्धा रखता है।

(स) वह आपसे श्रद्धा करता है।

(द) वह आप में श्रद्धा करता है।


7. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?

(अ) आप का सब विचार अच्छा है ।

(ब) आप कुशल होंगे ।

(स) मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है

(द) आप मुझ पर विश्वास कीजिए ।


8. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ?

(अ) यह मेरी पुस्तक है

(ब) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं

(स) एक बंदूक उपयोगी शस्त्र हैं

(द) बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीती हैं


9. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए ?

(अ) पिछले सोमवार को स्कूल बंद है

(ब) पिछले सोमवार को स्कूल बंद रहेगा

(स) पिछले सोमवार को स्कूल बंद होना है

(द) पिछले सोमवार को स्कूल बंद था


10. 'हम बचपन में वहाँ जाता रहा', इस अशुद्ध वाक्य के लिये शुद्ध विकल्प कौन-सा है ?

(अ) हम बचपन में वहाँ गया ।

(ब) हम बचपन में वहाँ जाता था ।

(स) मैं बचपन में वहाँ जाता था ।

(द) मैं बचपन में वहाँ जा चुका हूं ।


11. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-

(अ) फल बच्चें को काटकर खिलाओ ।

(ब) बच्चे को काटकर फल खिलाओ ।

(स) बच्चे को फल काटकर खिलाओ ।

(द) काटकर फल बच्चे को खिलाओ ।


12. अशुद्ध वाक्य छाँटिए ।

(अ) वे बड़े विद्वान व्यक्ति हैं ।

(ब) आप अपने विद्यालय जाएं ।

(स) मुझे अल्मोड़ा जाना है ।

(द) वहां क्या जा रहा है ।


13. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) राजीव अपने माता-पिता का निर्भर रहता है।

(ब) राजीव अपने माता-पिता पर निर्भर रहता है।

(स) राजीव अपने माता-पिता का निर्भर है।

(द) राजीव अपने माता-पिता पर निर्भर करता है।


14. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए

(अ) अब तुम जाओ।

(ब) अब तुम जाइये।

(स) अब तुम जाना।

(द) अब तुम जा।


15. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) वह बिल्कुल यह कार्य नहीं जानता।

(ब) वह बिल्कुल भी यह कार्य नहीं जानता।

(स) यह कार्य वह बिल्कुल भी नहीं जानता।

(द) यह कार्य बिल्कुल भी नहीं जानता।


16. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(अ) उसने हमारे यहाँ मिठाई और दही खाया ।

(ब) उसने हमारे यहाँ मिठाई और दही खाई।

(स) उसने हमारे यहाँ मिठाई और दही खाए ।

(द) उसने हमारे यहाँ मिठाई खाई और दही खाए ।


 शुद्ध वर्तनी शब्द Test ,अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करके लिखिए, शुद्ध रूप लिखिए, शुद्ध अशुद्ध शब्द मराठी pdf, शब्द शुद्धि के उदाहरण ,शुद्ध हिंदी वाक्य, shuddh evm ashuddh shabd hindi practice, All exam important hindi, best hindi question, daily update material, Tet hindi important, Bihar tet hindi mcq


17. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(अ) उसे दण्ड पाने योग्य है ।

(ब) वह दण्ड लेने योग्य है।

(स) वह दण्ड के योग्य है ।

(द) उसे दण्ड देने योग्य है ।


18. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) यदि मैं जाता हूं तभी वह आयेगा ।

(ब) यदि मैं जा रहा तभी वह आयेगा।

(स) यदि मैं जाऊंगा तो वह आयेगा ।

(द) यदि मैं जाऊँ तो वह आये ।


19. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -

(अ) चलो यमुना किनारे शैर करने ।

(ब) चलो, यमुना में सैर करने के लिये ।

(स) चलो, यमुना किनारे सैर करने चलें ।

(द) चलो, यमुना किनारे शैर के लिये चलें ।


20. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(अ) डाकू ने चौकी लूट गए ।

(ब) डाकूओं ने चौकी लूटी गई ।

(स) डाकुओं से चौकी लूटी गई ।

(द) डाकुओं द्वारा चौकी लूटी गई ।


21. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चयन कीजिए।

(अ) मेरे को घर जाना है।

(ब) मुझको घर में जाना है।

(स) मुझे घर जाना है ।

(द) मैंने घर जाना है ।


22. निम्नलिखित विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(अ) उसकी इच्छा भी पूरी नहीं हो पाई कि शाम हो गयी ।

(ब) अध्यापक जी की बातें सुनना पड़ती हैं।

(स) मैंने अपनी बात धीमे से बतायी ।

(द) उसने मेरी नाम में दम कर दिया है ।


 शुद्ध वर्तनी शब्द Test ,अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करके लिखिए, शुद्ध रूप लिखिए, शुद्ध अशुद्ध शब्द मराठी pdf, शब्द शुद्धि के उदाहरण ,शुद्ध हिंदी वाक्य, shuddh evm ashuddh shabd hindi practice, All exam important hindi, best hindi question, daily update material, Tet hindi important, Bihar tet hindi mcq


23. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

(अ) ताज महल की शान निराली है ।

(ब) मैंने उनकी प्रतीक्षा की ।

(स) प्रत्येक प्राणियों को स्वयं आत्मनिर्भर होना चाहिए ।

(द) मैं अपनी कलम से लिखता हूं ।


24. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

(अ) वहां जाने से तुम्हें क्या लाभ प्राप्त होगा ।

(ब) प्रेमचंद ने पर्याप्त संख्या में कहानी और उपन्यास लिखें ।

(स) तुम्हें पग-पग पर कांटे मिलेंगे ।

(द) अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए ।


25. निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।

(अ) मेरे पर कृपा करो

(ब) मेरे ऊपर कृपा करो ।

(स) मुझ पर कृपा करो

(द) मुझे कृपा करो ।


 


उत्तर - (1) ब (2) स (3) अ (4) ब (5) स (6) ब (7) अ (8) ब (9) द (10) स (11) स (12) द (13) ब (14) अ (15) अ (16) अ (17) स (18) स (19) स (20) द (21) स (22) स (23) स (24) अ (25) स


Post a Comment

0 Comments