शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 5 , hindi shuddh evm ashuddh shad, शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस अभ्यास, हिंदी व्याकरण, हिंदी ग्रामर
101. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है ::
(अ) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।
(ब) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।
(स) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
(द) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।
102. निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-
(अ) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं
(ब) कई दर्शनीय स्थल कश्मीर में देखने योग्य हैं
(स) देखने योग्य है कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल
(द) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं
103. चार विकल्पों में से गलत विकल्प को चिह्नित करें -
(अ) युद्ध वीर
(ब) दान वीर
(स) धर्म वीर
(द) कर्मवीर
104. गुरु......... ने शिष्यों को भली-भाँति समझाया ।
(अ) महोदय
(ब) जी
(स) महाशय
(द) शिष्य
105. निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए ::
(अ) बाँटा गया है हिन्दी शब्दों को, प्रयोग के आधार पर, दो भागों में
(ब) हिन्दी शब्दों को दो भागों में बाँटा गया है प्रयोग के आधार पर
(स) प्रयोग के आधार पर हिन्दी शब्दों को दो भागों में बाँटा गया है
(द) दो भागों में बाँटा गया है हिन्दी शब्दों को प्रयोग के आधार पर
106. निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए ::
(अ) अनेक लोगों ने द्वार पर धावा बोला
(ब) अनेकों लोगों ने द्वार पर धावा बोला
(स) धावा बोला द्वार पर अनेक लोगों ने
(द) द्वार पर अनेकों लोगों ने धावा बोला
107. निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए ::
(अ) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा
(ब) आभारी रहेगा महात्मा गाँधी का देश सदा
(स) रहेगा देश सदा महात्मा गाँधी का आभारी
(द) देश सदा महात्मा गाँधी का आभारी रहेगा
108. निम्न लिखित में अशुद्ध वाक्य है ::
(अ) मैं गाने का रियाज़ कर रहा हूँ ।
(ब) आपका पत्र मिला। धन्यवाद ।
(स) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
(द) शेक्सपियर के नाटकों का अभिनय होना चाहिए।
109. निम्न लिखित में शुद्ध वाक्य है ::
(अ) हमारे शिक्षक प्रश्न पूछते हैं ।
(ब) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की ।
(स) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी ।
(द) शोक है कि आपने मेरे पत्रों को कोई उत्तर नहीं दिया ।
110. 'नौ बजने को दस मिनट है' इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा ?
(अ) नौ बजकर दस मिनट है।
(ब) नौ बजने में दस मिनटें है।
(स) नौ बजने में दस मिनट है।
(द) नौ बजने पर दस मिनट है ।
111. 'पेड़ों पर मैना बैठी है' इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा ?
(अ) पेड़ पर मैना बैठी है ।
(ब) पेड़ों पर मैना बैठे हैं ।
(स) पेड़ों पर मैनो बैठीं हैं।
(द) पेड़ों पर मैना बैठी है।
112. 'मुझे आदेश दी'। इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा ?
(अ) मेरे को आदेश दो ।
(ब) मुझे आदेश दिया ।
(स) मुझे आदेश दे दी।
(द) मुझे आदेश दे दी थी।
113. इस वाक्य का शुद्ध रूप बताइए - 'सारी रात भर मैं जागता रहा।'
(अ) सारी रात मैं जागा ।
(ब) मैं सारी रात जागता रहा ।
(स) सारी-सारी रात मैं जागता रहा ।
(द) रात में जागा ।
114. इस वाक्य का शुद्ध रूप बताइए - 'वह देर से सोकर उठता है।'
(अ) वह देर से सोकर उठता है ।
(ब) वह देर से सोकार उठते हैं ।
(स) वह दे से सोकर उठता है ।
(द) वो देर तक सोकर उठता है ।
115. 'एक गाय, दो घोड़े और बकरी मैदान में चर रहे हैं।' इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें ।
(अ) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियाँ मैदान में चर रहे हैं।
(ब) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
(स) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
(द) एक गायें, दो घोड़े और बकरी मैदान में चर रहे हैं।
शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 1 , hindi shuddh evm ashuddh shad, शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस अभ्यास, हिंदी व्याकरण, हिंदी ग्रामर
116. 'मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ ' इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें ।
(अ) मैं गाना कर रहा हूँ ।
(ब) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ ।
(स) मैं गाने की दौर कर रहा हूँ ।
(द) मैं कसरत कर रहा हूँ ।
117. 'श्रीकृष्ण के अनेकों नाम है।' इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें ।
(अ) श्रीकृष्ण का एक नाम है।
(ब) श्री श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
(स) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
(द) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
118. उसने अनेकों ग्रंथ लिखे इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा ?
(अ) उसने अनेक ग्रंथ लिखे ।
(ब) उसने अनेक ग्रंथ लिखा ।
(स) उसने अनेक ग्रंथों लिखे ।
(द) उसने अनेकों ग्रंथों लिखे ।
114. इस वाक्य का शुद्ध रूप बताइए 'वह देर से सोकर उठता है।'
(अ) वह देर से सोकर उठता है ।
(ब) वह देर से सोकार उलते हैं ।
(स) वह दे से सोकर उठता है ।
(द) वो देर तक सोकर उठता है ।
115. 'एक गाय, दो घोड़े और बकरी मैदान में चर रहे हैं।' इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें ।
(अ) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियों मैदान में चर रहे हैं।
(ब) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
(स) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
(द) एक गायें, दो घोड़े और बकरी मैदान में चर रहे हैं।
116. 'मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ 'इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें ।
(अ) मैं गाना कर रहा हूँ।
(ब) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ ।
(स) मैं गाने की दौर कर रहा हूँ।
(द) मैं कसरत कर रहा हूँ।
117.' श्रीकृष्ण के अनेकों नाम है।' इस वाक्य का शुद्ध रूप लिखें ।
(अ) श्रीकृष्ण का एक नाम है।
(ब) श्री श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
(स) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
(द) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
118. उसने अनेकों ग्रंथ लिखे इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा ?
(अ) उसने अनेक ग्रंथ लिखे ।
(ब) उसने अनेक ग्रंथ लिखा ।
(स) उसने अनेक ग्रंथों लिखे ।
(द) उसने अनेकों ग्रंथों लिखे ।
119. 'उसने संतोष का साँस ली ।' वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा ?
(अ) उसने संतोष के सांस लिए ।
(ब) उसन संतोष की सांस लिए।
(स) उसने संतोष को सांस लिए ।
(द) उसने संतोष की साँस ली ।
120. 'मुझे बहुत आनंद आती है' वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा ?
(अ) मुझे ढेर सारा आनंद आता है ।
(ब) हमें बहुत आनंद आता है ।
(स) मुझे बहुत आनंद आते है ।
(द) मुझे बहुत आनंद आता है ।
121. "आप शनिवार के दिन चले जाए 'इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा ?
(अ) आपने शनिवार को चले जाएं
(ब) आप शनिवार चलें जाए ।
(स) आप शनिवार को चले जाए ।
(द) आप शनिवार को चले जाए ।
122. "आप भोजन किया?" इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा ?
(अ) आपने भोजन किया ?
(ब) आपने भोजन को किया ?
(स) भोजन आपने किया ?
(द) आप भोजन किए ?
123. शुद्ध वाक्य लिखो "उसे दो रोटी दे दो।"
(अ) उसमें दो रोटियाँ दे दो ।
(ब) उसे रोटियाँ दे दो ।
(स) उसे रोटियाँ दो दो ।
(द) उसे दो रोटियाँ दे दो ।
124. "मोहन आया और वह कहा " का शुद्ध वाक्य होगा :
(अ) मोहन ने आया और उसने कहा ।
(ब) मोहन आया और वो कहा ।
(स) मोहन आया और मोहन ने कहा ।
(द) मोहन आया और उसने कहा
125. "आप ने हंस दिया' का शुद्ध वाक्य है :
(अ) आप हँस दिए ।
(ब) हम हंस दिया ।
(स) हम ने हंसा दिया ।
(द) हम ने हंस दिया ।
उत्तर - (101) स (102) द (103) द (104) ब (105) स (106) अ (107) द (108) स (109) व (110) स (111) अ (112) ब (113) ब (114) द (115) द (116) स (117) स (118) ब (119) व (120) द (121) स (122) द (123) द (124) ब (125) द
0 Comments