शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 1 , hindi shuddh evm ashuddh shad, शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस अभ्यास, हिंदी व्याकरण, हिंदी ग्रामर
51. निम्न विकल्पों में से एक वाक्य सही है, सही वाक्य का चयन कीजिए -
(अ) एक किलो आलुओं को लाओ
(ब) एक किलो आलू लाओ
(स) एक किलो आलुएँ लाओ
(द) उपर्युक्त सभी
52. निम्न विकल्पों में से एक वाक्य गलत है, गलत वाक्य का चयन कीजिए -
(अ) तुम चलो मैं आता हूँ
(ब) उसने चारों-पाँचों जलेबी खाई
(स) दूध में क्या पड़ गया
(द) मैं रातभर जागता रहा
53. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) मुझसे आम खाया गया
(ब) मैंने आम खाया
(स) मैं आम खाया गया
(द) मैं आम खाता हूँ
54. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) मैं सुबह जल्दी स्नान करता हूँ
(ब) मैं सुबह जल्दी स्नान लेता हूँ
(स) मैंने सुबह जल्दी स्नान कर लिया था
(द) मैंने स्नान कर लिया है
55. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(अ) बाण बड़ा उपयोगी शस्त्र है
(ब) लाठी बड़ा उपयोगी अस्त्र है
(स) चिड़िया गा रही है
(द) इनमें से कोई नहीं
56. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(अ) मेरा नाम मोहन है
(ब) शिकारी ने उस पर गोली चलाई पर शेर बच निकला
(स) सामाजिक कुरीतियों का एक मात्र कारण अज्ञान है
(द) प्रत्येक प्राणी को आत्मनिर्भर होना चाहिए
57. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -
(अ) वह घोड़े पर सवार था
(ब) वह विलाप करने लगा
(स) उनका चरित्र उत्तम है
(द) इनमें से कोई नहीं
58. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(अ) बहुत से लोग इस धारणा के होते हैं
(ब) शत्रु मैदान से भाग खड़ा हुआ
(स) उसने कहा था पर आपने नहीं सुना
(द) उपर्युक्त सभी
59. निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) तुम मेरे मित्र हो, मैं तुम्हें खूब जानता हूँ
(स) मैं तुम्हें जानता हूँ
(ब) तुम मेरे मित्र हो, मैं आपको खूब जानता हूँ
(द) तुम मेरे मित्र हो
60. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) अध्यापक जी पढ़ा रही है
(ब) अध्यापक जी पढ़ा रहे हैं
(स) अध्यपिका जी पढ़ा रही है
(द) अध्यापक जी पढ़ाते हैं
61. निम्न में से शुद्ध वाक्य कीजिए -
(अ) गुरुजी के चरणों में उसने सिर झुकाया
(ब) उसने सिर झुकाया गुरुजी के चरणों में
(स) सिर झुकाया उसने गुरुजी के चरणों में
(द) उसने गुरुजी के चरणों में सिर झुकाया
62. निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) लेन-देन बुरा रिवाज है दहेज का
(ब) बुरा रिवाज है लेने-देन दहेज का
(स) दहेज का लेन-देन बुरा रिवाज है
(द) लेने-देन बुरा है दहेज का
63. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) तुम सबसे सुंदर हो
(ब) तुम भी कहते थे
(स) तुमने पत्र लिखा
(द) तुम सबसे सुंदरतम हो
शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 3 , hindi shuddh evm ashuddh shad, शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस अभ्यास, हिंदी व्याकरण, हिंदी ग्रामर
64. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -
(अ) वह हँसी में सब कुछ बोल देते हैं
(ब) शत्रु का धीर व्यक्ति ही मार सकता है
(स) तीव्र हवा के झोंको से सब कागज उड़ गए
(द) हमें प्रधान से निवेदन करना चाहिए
65. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -
(अ) विश्वविद्यालय ने हिन्दी अनिवार्य कर दी है
(ब) ज्ञान, अज्ञानता को समाप्त करता है
(स) कृपया हमारी बात भी सुन लें
(द) इनमें से कोई नहीं
66. निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) इतनी रात गए आप कहाँ थे ?
(ब) इतनी रात गई आप कहाँ था ?
(स) आप इतनी रात गए कहाँ थे ?
(द) आप कहाँ थे इतनी रात गए ?
67. निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) मेरे को पुस्तक दो
(ब) कौन पत्र लिखा है
(स) गुफा में बहुत अंधेरा है
(द) उपरोक्त सभी
68. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -
(अ) हाथी मोटा है।
(ब) हाथी मोटी है।
(स) यह भोजन दस आदमियों के लिए है ।
(द) लड़के ने पत्र लिखा ।
69. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए -
(अ) मोहन ने सहायता मुझे दी ।
(ब) हो जाती है प्रेम और मोहब्बत ।
(स) भैंस का दूध ताकतवर होता है ।
(द) भाषण प्रधानमंत्री देता है ।
70. निम्न विकल्पों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए - -
(अ) तुम किस गाँव से आये हो ?
(ब) मुझे कानपुर जाना है ।
(स) तुम्हें पग-पग में काँटें मिलेंगे ।
(द) बेफिजूल बोल रहे हो
71. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) वे हाथी पागल है
(ब) वह हाथी पागल हो गया है
(स) वह पागल हाथी हो गया
(द) वह हाथी है
72. निम्न में से शुद्ध वाक्य छाँटिए -
(अ) मैं प्रदर्शनी देखी
(ब) व्यक्तियों ने प्रदर्शनी देखी
(स) अनेकों व्यक्तियों ने प्रदर्शनी देखी
(द) व्यक्तियों ने मेला देखी
73. निम्न में कौन-सा वाक्य गलत है ?
(अ) 'गोदान' हिन्दी लिपि में लिखा उपन्यास है।
(ब) राकेश का आचरण बुरा है ।
(स) आकाश बहुत विशाल है।
(द) मुझे एक गिलास पानी चाहिए ।
74. निम्नलिखित में सही वाक्य है -
(अ) तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' नामक ग्रंथ का निर्माण किया
(ब) तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' नामक ग्रंथ की रचना की
(स) तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' नामक ग्रंथ को बनाया
(द) तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' नामक ग्रंथ की सृष्टि की
75. निम्नांकित में सही वाक्य है -
(अ) दही जम गया है
(ब) कोयल का कंठ सबसे मधुरतम है
(स) वह शायद अवश्य आयेगा
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर -(51) व (52) व (53) स (54) ब (55) द (56) ब (57) द (58) द (59) अ (60) अ (61) द (62) स (63) द (64) द (65) द (66) अ (67) स (68) ब (69) स (70) द (71) स (72) ब (73) अ (74) व (75) द
0 Comments