Ad Code

Responsive Advertisement

शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 4

 

शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 1 , hindi shuddh evm ashuddh shad, शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस अभ्यास, हिंदी व्याकरण, हिंदी ग्रामर

76. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए

(अ) जिस प्रकार चीन जापान रूस तथा तुर्की में

(ब) अपनी भाषा में सरकारी कार्य होता है उसी प्रकार भारत में

(स) हिन्दी की अनिवार्यता और आवश्यकता को स्वीकार किया जाना चाहिए ।

(द) कोई त्रुटि नहीं

 

77. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है::

(अ) कोयल का कंठ सबसे मधुरतम है ।

(ब) मोहन और रीता दोनों तैर रहे हैं।

(स) उसके अंदर कई दोष है ।

(द) आकाश बहुत उच्च है।

 

78. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है::

(अ) संभवतः आज वह अवश्यक आयेगा ।

(ब) वह छत पर से गिर पड़ा ।

(स) आजकल सौ रूपये में क्या आता है ?

(द) प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर कर दिया ।

 

79. निम्न लिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) उसे उत्तीर्ण होने की आशंका है

(ब) जैसा करोगे उसी प्रकार भरोगे

(स) उसके पास केवल सौ रूपये हैं

(द) प्रातःकाल के समय टहलना स्वास्थ्यप्रद है।

 

80. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) चाहे जैसे हो, तुम वहाँ आओ ।

(ब) मेरे लिए ठंडी बर्फ लाओ ।

(स) हम तो अवश्य ही जायेंगे ।

(द) तब शायद यह काम जरूर हो जायेगा ।

 

81. निम्न लिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) मैं मेरी बहन के साथ बाजार जा रहा हूँ

(ब) मेरे विचार है कि हमें वहाँ नहीं जाना चाहिए

(स) यदि वह आये तो मुझे बुला लेना

(द) हमारी सभ्यता हजारों वर्षों पुरानी है

 

82. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) इस संदर्भ के कहने में किसी को संकोच न होगा

(ब) इन दोनों में केवल यही अंतर है

(स) शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया

(द) लड़का अंकसूची लेकर दौड़ता हुआ घर आया

 

83. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) उसकी आयु बीस वर्ष है

(ब) उसकी सौंदर्यता बस देखते ही बनती है

(स) ठंडी-ठंडी हवा बह रही थी

(द) मुझे आज घर पर सफाई करनी है

 

84. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(ब) सुबह आठ बजे मिलना

(अ) गाड़ी छूट गया अतः मैं न आ सका

(स) मालवीयजी ने उसे गीता की प्रति दिया

(द) वह उत्तर की और जा रहा है

 

85. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) वह स्वयं के निजी घर में आजीवन रहे

(ब) वह उस और गया है

(स) किसी ओर को बुलाओ

(द) मैंने अपना काम नहीं किया

 

86. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) इन हालातों में मुझे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होने की आशा है

(ब) साहित्य और जीवन का अभिन्न संबंध है

(स) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रहा है

(द) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है

 शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस सेट 1 , hindi shuddh evm ashuddh shad, शुध्द एवं अशुध्द शब्द प्रैक्टिस अभ्यास, हिंदी व्याकरण, हिंदी ग्रामर

87. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है::

(अ) इस झगड़े का हेतु क्या हो सकता है

(ब) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी

(स) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ

(द) आपका पत्र धन्यवाद सहित मिला

 

88. निम्न लिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) तमाम गाँवभर में यह खबर फैल गयी

(ब) यह दुर्घटना संभावित क्षेत्र है

(स) श्रद्धा ने काम नहीं करा

(द) यह प्रीतिभोज का आमंत्रण-पत्र है

 

89. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है।

(ब) अरे ! तुम कब आया ?

(स) पानी नहीं बरसेगा तो फसल नष्ट हो जाएगा।

(द) शायद वह संभवत: उत्तीर्ण हो जाये ।

 

90. निम्न लिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) अपराधी को मृत्युदंड की सजा मिली ।

(ब) यह पंक्तियों हमारी पाठ्यपुस्तक से ली गयी है।

(स) माली पौधों को सींच रहा है ।

(द) हम यहाँ फिर सकुशलपूर्वक है ।

 

91. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं

(ब) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ

(स) मैंने एक साल तक उनकी प्रतीक्षा देखी

(द) यह काम आप पर निर्भर करता है

 

92. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) उसने कानपुर जाना है ।

(ब) वे सकुशलतापूर्वक रह रहे हैं ।

(स) वह निर्दोष है।

(द) मैं शुक्रवार के दिन आऊँगी ।

 

93. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) अभंग एक प्रकार की मराठी छंद है ।

(ब) आपका निवेदनकर्ता ।

(स) आपका भवदीय ।

(द) वकील ने कागजों की जाँच की ।

 

94. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) तुम तो अवश्य ही जाओगे ।

(ब) चरखा कातना चाहिए ।

(स) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है ।

(द) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता ।

 

95. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) अतिथि को उबालकर पानी पिलाओ ।

(ब) मेरे को बाजार जाना है ।

(स) शीला के पास एक ही साड़ी है ।

(द) मैंने थैले में सेव निकाला ।

 

96. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) इस बार लंका भारत से नहीं जीत पाएँगे ।

(ब) माताजी रेलगाड़ी में आया है ।

(स) सतीश को दही अच्छी लगती है ।

(द) छात्राओं को पढ़ना चाहिए ।

 

97. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) मेरी इस महान त्रुटि को क्षमा करने की कृपा करें ।

(ब) कृपया कृपा करके मुझे अवकाश देने की दया करें।

(स) यह कहना आपकी भूल है ।

(द) पहले मेरा बात सूनो ।

 

98. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) इतना मीठा चाय मैं नहीं पीती हूं ।

(ब) मोहन कुत्ते को डंडे से मारा ।

(स) लड़कियाँ आम खाती हैं ।

(द) क्या आप खाना खा लिए हैं ।

 

99. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है ::

(अ) वह शायद अवश्य आएगा ।

(ब) नेताजी मंच पर से बोला ।

(स) संप्रति वह हवलदार है ।

(द) अचानक उसके सीने पर दर्द हुआ ।

 

100. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य नहीं है ::

(अ) वह गीत की दो लड़ियाँ गाती है ।

(ब) उसका कहना झूठ समझा गया ।

(स) सभापति ने भाषण पढ़ा ।

(द) यज्ञदत्त देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है ।

 

उत्तर- (76) (77) (78) (79) (80) (81) (82) (83) (84) (85) (86) (87) (88) (89) (90) (91) (92) (93) (94) (95) (96) (97) (98) (99) (100) अ 

Post a Comment

0 Comments